नगर पालिक निगम, रिसाली
श्याम नगर, रिसाली, जिला दुर्ग (छ.ग.) – 490006
// प्रेस विज्ञप्ति //
दिनांक: 17.05.2025
फोटो संलग्न की संख्या: 03
हाथों में तिरंगा लेकर विधायक और नागरिकों ने निकाली भव्य रैली
देश के शहीदों को किया नमन
रिसाली।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा शनिवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत यात्रा का नेतृत्व दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर ने किया। महापौर श्रीमती शशि सिन्हा ने जोशीले देशभक्ति नारों के साथ राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे दशहरा मैदान, रिसाली से हुआ। आरंभ में विधायक श्री चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और निगम कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए कहा कि भारत सदैव अखंड रहेगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व और भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियों के साहस को नमन करते हुए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर नगर निगम के सभापति श्री केशव बंछोर, एमआईसी सदस्य श्री जहीर अब्बास, श्री अनिल देशमुख, श्री सनीर साहू, डॉ. सीमा साहू, पार्षदगण ईश्वरी साहू, विलास बोरकर, विधि यादव, रमा साहू, माया यादव, सरिता देवांगन, सांसद प्रतिनिधि श्री दीपक (पप्पू) चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष श्री राजू जंघेल, श्री अनुपम साहू समेत 600 से अधिक नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
शहीद स्मारक पर हुआ समापन – दी गई श्रद्धांजलि
रैली का समापन शहीद रजनीकांत स्मारक के समीप हुआ। भारत माता की जय के नारों के साथ सभी प्रतिभागी वहां पहुंचे और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधायक, महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यगण एवं अन्य अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर देश के वीर सपूतों को नमन किया।
नगर पालिक निगम, रिसाली
जनसंपर्क विभाग
दिनांक: 17 मई 2025
प्रेस क्र. – 1 / मुकेश देशमुख