स्कूल में घुसकर शिक्षक का अपहरण, महिला भी शामिल, चंद घंटों में चार गिरफ्तार

Spread the love

पुराने पैसों के विवाद में शिक्षक का फिल्मी अंदाज़ में अपहरण, स्कूल में घुसकर मारपीट — महिला समेत चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के बोरी थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े एक सनसनीखेज अपहरण का मामला सामने आया है। पुराने पैसों के लेनदेन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक शासकीय शिक्षक को स्कूल में घुसकर पहले पीटा, फिर जबरन कार में बैठाकर उठा ले गए। यह पूरी वारदात किसी फिल्मी सीन जैसी थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला कुछ ही घंटों में सुलझा लिया गया।

स्कूल में घुसकर शिक्षक पर हमला

घटना बोरी क्षेत्र की है, जहां आरोपियों ने शासकीय स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षक को पहले जमकर पीटा गया और फिर जबरन कार में बैठाकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

महिला समेत चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार

सूचना मिलते ही बोरी थाना पुलिस हरकत में आई और पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने अपहृत शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया है।

पैसों के लेनदेन से जुड़ा है मामला

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शिक्षक और आरोपियों के बीच पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी रंजिश के चलते अपहरण की साजिश रची गई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 364 (अपहरण), 323 (मारपीट) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस विवाद के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group