रथयात्रा महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब, विधायक गजेन्द्र यादव ने की महाप्रभु के दर्शन, खींचा रथ का रस्सा
दुर्ग, 27 जून 2025
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पावन पर्व पर दुर्ग में आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। शहर के ऐतिहासिक किल्ला मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गजेन्द्र यादव ने मंदिर पहुंचकर महाप्रभु श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र एवं माता सुभद्रा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि तथा जनमानस की खुशहाली की कामना की।
पूजन के उपरांत विधायक यादव ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के साथ ‘जय जगन्नाथ’ के जयघोष लगाए और भक्तों से मुलाकात कर सभी को रथयात्रा की मंगलकामनाएं दीं। रथ यात्रा के शुभारंभ के बाद उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ रथ की रस्सी खींचते हुए यात्रा में भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक यादव ने कहा, “रथयात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। इस पावन पर्व में स्वयं भगवान जनता के बीच आते हैं, उनका सुख-दुख साझा करते हैं। यह जनसंपर्क और भक्ति का अद्भुत संगम है।”
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा, श्रद्धा और सेवा का भाव प्रबल होता है। कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी पारंपरिक परिधानों में सजधज कर रथयात्रा में भाग ले रहे थे।
मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन द्वारा रथयात्रा के सफल आयोजन हेतु विशेष प्रबंध किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जलपान, स्वास्थ्य सहायता और मार्ग की स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया।
रथयात्रा के Highlights:
हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी
विधायक यादव ने खुद खींचा रथ
मंदिर प्रांगण में भव्य सजावट और भजन संध्या
व्यापक प्रशासनिक व्यवस्थाएं
समारोह के समापन पर श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द्र की झलक देखने को मिली।