सट्टा कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, हटरी बाजार से महिलाओं सहित 13 गिरफ्तार

Spread the love

दुर्ग हटरी बाजार में सट्टेबाजों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 13 महिला और पुरुष गिरफ्तार, सट्टा-पट्टी और नकदी जब्त

दुर्ग। जिले में अवैध सट्टेबाजी पर रोक लगाने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर 13 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हटरी बाजार और पोलसायपारा में दबिश देकर सट्टा-पट्टी, डॉट पेन और नकद राशि जब्त की। यह कार्रवाई जिले में चल रहे अवैध कारोबार और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है।

हटरी बाजार में 10 सट्टेबाज गिरफ्तार

दिनांक 4 जुलाई 2025 को सिटी कोतवाली पुलिस ने जामा मस्जिद के पीछे हटरी बाजार क्षेत्र में घेराबंदी कर सट्टा खेलते व खिलाते हुए 10 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मौके से सट्टा-पट्टी, डॉट पेन और कुल ₹18,430 की नकदी बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

मोहम्मद नसीर (₹6250)

मोहम्मद हनीफ (₹250)

सुरेश साहू (₹220)

शफी अख्तर (₹4600)

गौतम यादव (₹270)

सुनील राय (₹6200)

संजीव सोनी (₹290)

शक्ति सेंदरे (₹120)

नाज बेगम (₹110)

ज्योति राय (₹120)

प्रत्येक आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी और डॉट पेन भी जब्त किए गए।

पोलसायपारा में 3 सट्टेबाजों पर छापा

इसी दिन पुलिस ने पोलसायपारा क्षेत्र में मोहम्मद जहीर के घर के सामने छापेमारी की। कुछ सट्टेबाज मौके से फरार हो गए, लेकिन तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में शामिल हैं:

खिलेश्वर यादव (₹950)

फिरोज अली (₹1090)

मोहम्मद जहीर (₹780)

यहां से भी तीन सट्टा-पट्टी, तीन डॉट पेन और कुल ₹2820 की नकदी बरामद हुई।

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार सभी 13 आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में सउनि मोहन लाल साहू, प्रआर शाहिद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक केशव कुमार, कमलकांत अंगूरे एवं प्रआर सुशील प्रजापति की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने जिले में असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और ऐसे अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group