दुर्ग, 5 जून। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चयनित 170 प्रतीक्षारत हितग्राहियों को पूर्व में कार्यालय और समाचार पत्रों के माध्यम से तीन दिवस की अंतिम समय-सीमा में राशि जमा करने हेतु सूचित किया गया था। निर्धारित अवधि समाप्त होने के बावजूद कई हितग्राहियों द्वारा अनिवार्य अंशदान राशि जमा नहीं की गई।
इस स्थिति में पोटियाकला क्षेत्र में निरस्त किए गए 5 आवासों हेतु पुनः नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक पात्र आवेदक प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय (डाटा सेंटर) से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन फॉर्म के साथ सम्पूर्ण अंशदान राशि तीन दिवस के भीतर जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
पात्रता हेतु आवश्यक दस्तावेज:
2015 या उससे पूर्व जारी आधार कार्ड एवं राशन कार्ड
बैंक पासबुक
सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
फॉर्च्यून हाईट्स, बोरसी में भी रिक्त आवास:
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत फॉर्च्यून हाईट्स, बोरसी दुर्ग में वर्तमान में 2 आवास रिक्त हैं। इन आवासों हेतु पहले से 50 आवेदक प्रतीक्षारत सूची में शामिल हैं। इन हितग्राहियों को ‘प्रथम आओ, प्रथम पाओ’ के आधार पर ₹36,100 की प्रथम किश्त जमा करनी होगी।
लॉटरी प्रक्रिया द्वारा पात्र हितग्राहियों को आवास आवंटित किया जाएगा। पात्र हितग्राहियों की सूची प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय (डाटा सेंटर) में चस्पा की गई है। सभी इच्छुक हितग्राही तीन दिवस की समय सीमा में राशि जमा करें, अन्यथा प्रतीक्षा सूची से नाम निरस्त कर दिया जाएगा।
सूचना जारीकर्ता: जनसंपर्क विभाग / राजू बक्शी