“दुर्ग की सफाई को नई रफ्तार: महापौर ने किए 120 कचरा रिक्शा का शुभारंभ, घर-घर होगा कचरा संग्रह”

Spread the love

दुर्ग की सफाई को मिली नई रफ्तार: महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने किया 120 कचरा संग्रह रिक्शों का शुभारंभ, अब घर-घर जाकर होगा कचरा संग्रह

दुर्ग, 10 जुलाई 2025।
दुर्ग नगर निगम ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। आज महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभापति श्री श्याम शर्मा के साथ नगर निगम कार्यालय परिसर से 120 नए कचरा कलेक्शन रिक्शों को पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर नगर निगम के एमआईसी सदस्य श्री नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, नीलेश अग्रवाल, पार्षद साजन जोसेफ, गुलशन साहू, सरिता चंद्राकर, ललिता ठाकुर, मनोज सोनी, संभव सोनी, पीआईयू शेखर दुबे, राहुल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम अधिकारी उपस्थित रहे।

हर वार्ड को मिलेंगे 2 रिक्शा, घर-घर से होगा कचरा संग्रह

नगर निगम द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्ग शहर के 60 वार्डों के लिए कुल 120 कचरा संग्रह रिक्शा उपलब्ध कराए गए हैं। प्रत्येक वार्ड में दो-दो रिक्शा नियुक्त किए जाएंगे, जो प्रतिदिन घर-घर जाकर कचरा संग्रह करेंगे। इससे न सिर्फ गलियों और मोहल्लों में साफ-सफाई बनी रहेगी, बल्कि कचरे का समुचित निपटान भी सुनिश्चित होगा।

महापौर का लक्ष्य — “देश का सबसे स्वच्छ शहर बने दुर्ग”

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि यह पहल दुर्ग शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने कहा,

“छत्तीसगढ़ राज्य स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में अपनी पहचान बना चुका है। हमारा लक्ष्य है कि दुर्ग को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया जाए। इसके लिए निगम लगातार नये प्रयास कर रहा है। 120 कचरा संग्रह रिक्शों की यह शुरुआत इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों से कचरा इन रिक्शों को ही दें और खुले में कचरा न फेंकें। स्वच्छता के इस अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी है।

स्वच्छता ही सेवा

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा “डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण” के तहत संचालित की जाएगी। रिक्शों के साथ सफाई कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वे समयबद्ध तरीके से कचरा संग्रह कर सकें। इसके साथ ही आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा।

इस पहल से शहरवासियों को उम्मीद है कि इन नए कचरा संग्रह रिक्शों से न केवल गलियां और मोहल्ले साफ-सुथरे रहेंगे, बल्कि बीमारियों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group