पेंड्रा, जून 2025।
पेंड्रा थाना क्षेत्र के खोडरी के कठौतिया गांव में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को गौरेला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है—मामले में मृतक का अवैध प्रेम संबंध ही उसकी मौत की वजह बना। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
गांव में बीते सप्ताह एक युवक का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। शुरू में यह मामला प्राकृतिक मौत या दुर्घटना जैसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो यह हत्या का मामला निकला।
प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक युवक के संबंध गांव के ही एक विवाहित महिला से थे। आरोपी पति ने एक दिन अपनी पत्नी को मृतक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह दृश्य देखकर आरोपी ने आपा खो दिया और क्रोध में आकर पत्नी के साथ मिलकर युवक की हत्या की योजना बना डाली।
रची गई साजिश और की गई हत्या
हत्या के दिन आरोपी दंपती ने युवक को सुनसान जगह पर बुलाया। जहां दोनों ने मिलकर पहले उस पर हमला किया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद, दोनों ने शव को खेत में फेंक दिया ताकि मामला दुर्घटना का लगे और किसी को उन पर शक न हो।
पुलिस की सूझबूझ से खुला राज
शव की हालत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल और गांव में पूछताछ के बाद पुलिस को महिला और उसके पति पर शक हुआ। जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
गौरेला एसडीओपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामले में प्रयुक्त सबूत जुटाकर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गांव में फैली सनसनी
इस हत्याकांड के खुलासे से गांव में सनसनी फैल गई है। लोग इस बात से हैरान हैं कि अवैध प्रेम संबंध और धोखे के चलते एक ऐसा खौफनाक अंत सामने आया, जिसने तीन जिंदगियों को तबाह कर दिया।