शक्ति नगर तालाब में जहरीली दवाई से मरी लाखों मछलियां, पानी हुआ काला और बदबूदार

Spread the love

दुर्ग (छत्तीसगढ़), 27 जून 2025
शक्ति नगर स्थित प्रमुख तालाब में गुरुवार को एक गंभीर पर्यावरणीय संकट सामने आया। जानकारी के अनुसार, तालाब के आसपास के क्षेत्र में खरपतवार नाशक (वीड किलर) दवा का अत्यधिक छिड़काव किया गया, जिससे जहरीले रसायन बहकर तालाब के पानी में समा गए। इसके परिणामस्वरूप तालाब का पानी काला पड़ गया और उसमें रह रही लाखों मछलियां तड़प-तड़पकर मर गईं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि तालाब से बदबू आने लगी है और उसका पानी पूरी तरह से दूषित हो चुका है। कई लोगों ने सुबह सैर करते समय देखा कि मरी हुई मछलियां किनारे पर तैर रही हैं और पूरे इलाके में दुर्गंध फैली हुई है।

तालाब के पास रहने वाले समाजसेवी सुभाष वर्मा ने बताया, “हमने अधिकारियों को इस स्थिति के बारे में सूचित किया है। यह तालाब न केवल प्राकृतिक जल स्रोत है, बल्कि आस-पास के कई लोगों की जीवन रेखा है। जल्द से जल्द इसका शुद्धिकरण जरूरी है।”

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि:

तालाब की जल गुणवत्ता की जांच तत्काल कराई जाए।

जल शुद्धिकरण प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।

जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह का रासायनिक प्रदूषण तालाब की जैव विविधता को लंबे समय तक प्रभावित कर सकता है। अगर समय रहते शुद्धिकरण कार्य नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में आसपास के भूजल स्रोत भी प्रभावित हो सकते हैं।

नगर निगम ने आश्वासन दिया है कि जल सैंपल परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही शुद्धिकरण के उपाय किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group