खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की दर्दनाक मौत
ग्राम सेवती के पास हुआ हादसा, ड्राइवर रायपुर से अकेले लौट रहा था खैरागढ़
दुर्ग/खैरागढ़:
खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर की शासकीय गाड़ी शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दुर्ग-खैरागढ़ मार्ग पर ग्राम सेवती के पास हुआ, जब ड्राइवर अकेले रायपुर से खैरागढ़ लौट रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर के परिवारजन रायपुर में थे, जिन्हें छोड़ने के बाद वाहन चालक शासकीय वाहन को लेकर अकेले ही खैरागढ़ लौट रहा था। ग्राम सेवती के पास तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही नगपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि दुर्घटना का कारण अधिक गति थी या कोई तकनीकी खराबी।
इस हादसे से पूरे खैरागढ़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और दिवंगत चालक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।