“विश्व पर्यावरण दिवस पर साइकिल रैली और वृक्षारोपण: ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से गूंजा दुर्ग”

Spread the love

दुर्ग, 5 जून — विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम दुर्ग द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।

प्रमुख कार्यक्रमों में साइकिल रैली एवं वृक्षारोपण शामिल रहे, जिनमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।

साइकिल रैली का आयोजन:

साइकिल रैली की शुरुआत महाराजा चौक से हुई, जिसे दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली प्रगति नगर बोरसी मैदान में संपन्न हुई।

मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पर्यावरण प्रभारी सुश्री सरोज पांडेय, विधायक गजेंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, नगर निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा, प्रभारी काशीराम कोसरे, एमआईसी सदस्य एवं पार्षदगण इस रैली में सम्मिलित हुए।

वृक्षारोपण कार्यक्रम:

साइकिल रैली के समापन के बाद प्रगति मैदान, बोरसी में फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। यह कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता और संरक्षण का प्रतीक रहा।

नेताओं के वक्तव्य:

सुश्री सरोज पांडेय ने कहा, “हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित पर्यावरण दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ रही है।”

विधायक गजेंद्र यादव ने कहा, “बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे मानव सहित जीव-जंतुओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। पौधरोपण ही इसका सबसे सरल समाधान है।”

महापौर अलका बाघमार ने सभी नागरिकों से कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान करते हुए कहा, “एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है।”

सभापति श्याम शर्मा ने कहा, “यह केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ व सुंदर वातावरण सौंपने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।”

प्रभारी काशीराम कोसरे ने संदेश दिया, “पेड़ लगाएं, जीवन बचाएं। पर्यावरण की रक्षा हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।”

अन्य गतिविधियाँ:

कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर नगर निगम के विभिन्न अधिकारी, पार्षदगण, नागरिक एवं पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group