दुर्ग। शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना लाभ कमाने का झांसा देकर 41 लाख 52 हजार 500 रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर साइबर ठग को दुर्ग पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने “दुर्गा इंटरप्राइजेज” नाम से फर्जी बोर्ड लगाकर लोगों को गुमराह किया और बड़ी रकम हड़प ली।
ठगी की शुरुआत और शिकायत:
विद्युत नगर निवासी मयंक पुरी गोस्वामी ने 27 मई को पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे स्वयं शेयर ट्रेडिंग का कार्य करते हैं। 16 मई से 21 मई के बीच एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया। आरोपियों ने फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट से लिंक भेजकर उनका रजिस्ट्रेशन कराया और अलग-अलग किस्तों में 41.52 लाख रुपये की मांग की।
इस प्रकार भेजी गई राशि:
19 मई को 2 लाख और 3 लाख रुपये दुर्गा इंटरप्राइजेज के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक खातों में भेजे गए।
20 मई को 15 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किए गए।
कुल मिलाकर 41,52,500 रुपये की ठगी की गई।
जांच में हुआ खुलासा:
शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। दुर्गा इंटरप्राइजेज के नाम से दिए गए पते पर जब टीम पहुँची, तो मौके पर कोई दुकान या व्यवसाय संचालित नहीं पाया गया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान करनाल (हरियाणा) निवासी साहिल सिंघला के रूप में की।
गिरफ्तारी और खुलासा:
पुलिस टीम ने हरियाणा जाकर घेराबंदी कर आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी के बैंक खातों में करीब 20 लाख रुपये अभी भी जमा हैं। इसके अलावा, आरोपी के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों के 12 थानों में साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया:
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। साइबर ठगी के इस मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है।