रायपुर, 09 जून 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर स्थित शहीद एएसपी श्री आकाश राव गिरपुंजे के निवास पहुँचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। शहीद एएसपी सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में वीरगति को प्राप्त हुए थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा, “शहीद आकाश राव गिरपुंजे ने अदम्य साहस, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए देश और समाज की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। छत्तीसगढ़ को उन पर गर्व है। राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है।”
मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री श्री केदार कश्यप, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम एवं एडीजी नक्सल ऑपरेशन्स श्री विवेकानंद सिन्हा भी उपस्थित रहे और सभी ने शहीद अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नक्सल घटना को लेकर हाई लेवल बैठक, घायल जवानों से भी की मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री साय ने सुकमा जिले में हुई नक्सली घटना के दृष्टिगत अपना प्रस्तावित राजनांदगांव दौरा स्थगित करते हुए मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित अपने कार्यालय में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में हुए आईईडी विस्फोट की विस्तृत जानकारी ली तथा नक्सल ऑपरेशनों की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि घायल जवानों को बेहतर चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए और किसी भी प्रकार की कमी न आने दी जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव श्री राहुल भगत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बाद में मुख्यमंत्री श्री साय रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे, जहाँ उन्होंने नक्सली हमले में घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि घायल जवानों के उपचार में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।