छत्तीसगढ़: 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में गाड़ी का दरवाज़ा खोलकर गुटखा थूका, हादसे में एक की मौत, तीन घायल

Spread the love

रायपुर/बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार (100 किमी प्रति घंटा से अधिक) से चल रही इनोवा कार का ड्राइवर चलते वाहन का दरवाज़ा खोलकर गुटखा थूकने लगा। इस लापरवाही के चलते वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 31 वर्षीय जैकी गेही के रूप में हुई है, जो बिलासपुर के चकरभाठा इलाके के निवासी थे। रविवार देर रात एक पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने करीब 1:30 बजे अपने मित्र आकाश चंदानी को कॉल कर पिकअप के लिए बुलाया। आकाश एक अन्य दोस्त पंकज छाबड़ा के साथ इनोवा लेकर आया।

कार में आकाश ड्राइविंग सीट पर, पंकज आगे और जैकी पीछे बैठे थे। बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर ड्राइविंग करते समय आकाश ने अचानक गाड़ी का दरवाज़ा खोला और गुटखा थूकने लगा। इस दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी।

हादसे में तीनों सवार गाड़ी से उछलकर बाहर जा गिरे। जैकी गेही सड़क किनारे लगे एक लोहे के ढांचे से टकरा गए, जिससे उनके सिर, छाती और कंधों में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आकाश और पंकज भी बुरी तरह घायल हो गए।

तेज़ रफ्तार इनोवा पहले एक खड़ी हुई कमर्शियल गाड़ी से टकराई, फिर चार से पांच बार पलटी खाते हुए एक खड़ी हुई अर्टिगा से जा भिड़ी, जिससे अर्टिगा का ड्राइवर भी घायल हो गया।

यह भयावह हादसा पास की एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें वाहन को पलटते हुए और एक यात्री को पोल से टकराते हुए देखा गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बाद में सड़क से हटाया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group