“छत्तीसगढ़ में भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर रोक, 12 बच्चों की मौत के बाद डीईजी जहर की पुष्टि”

Spread the love

रायपुर। कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस सिरप के सेवन से 12 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद तमिलनाडु और मध्यप्रदेश सरकार ने इस सिरप पर रोक लगा दी थी। अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी एहतियातन इसे राज्य में प्रतिबंधित करने का फैसला किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिरप के नमूनों की जांच कराई, जिसमें डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) नामक जहरीले रसायन की अत्यधिक मात्रा पाई गई है। यह रसायन खासकर बच्चों के लिए घातक माना जाता है।

निर्माता कंपनी पर उठे सवाल

कोल्ड्रिफ सिरप का उत्पादन तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मा कंपनी द्वारा किया जाता है। जांच में डीईजी की उच्च मात्रा पाए जाने के बाद कंपनी सवालों के घेरे में है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नमूनों की गहन जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ में सप्लाई नहीं, फिर भी रोक

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य में फिलहाल इस सिरप की कोई सप्लाई नहीं है। बावजूद इसके, लोगों में दहशत और भ्रम को रोकने के लिए एहतियातन इसकी बिक्री व उपयोग पर रोक लगा दी गई है।

लोगों से अपील

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस सिरप का उपयोग न करें और किसी भी संदिग्ध दवा की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group