दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता: 22 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर दबोचे

Spread the love

दुर्ग, 12 सितम्बर 2025।
जिले में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना मोहन नगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान 22 किलो गांजा जब्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, दुर्ग–धमधा रोड स्थित सूर्या होटल के पास पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो व्यक्ति बड़े नीले और लाल-काले रंग के पिट्ठू बैग लेकर दुर्ग की ओर आते दिखाई दिए। पूछताछ में गोलमोल जवाब देने और भागने का प्रयास करने पर पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

तलाशी में दोनों बैग से 22 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसे गवाहों की मौजूदगी में सील कर जब्त कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा लाकर मुंबई ले जाने की योजना बना रहे थे।

आरोपियों ने स्वीकार किया कि दुर्ग निवासी राहुल तिवारी ने उड़ीसा के तस्करों से गांजा खरीदने और सुरक्षित ट्रांसपोर्ट कराने में मदद की थी। इसके एवज में उन्हें एक लाख रुपये कमीशन के तौर पर दिए जाने थे। पुलिस ने राहुल तिवारी को भी गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत अपराध दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में –

साजिद अली (45 वर्ष) निवासी शिवाजी नगर, गोवंडी, मुंबई

मोहम्मद शकील कुरैशी (40 वर्ष) निवासी शिवाजी नगर, गोवंडी, मुंबई

राहुल तिवारी (29 वर्ष) निवासी बैजनाथ पारा, दुर्ग – शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई दुर्ग पुलिस की सख्ती और समाज में जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group