छत्तीसगढ़ में खुलेगा नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, अमित शाह करेंगे भूमिपूजन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NSFU) की स्थापना होने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान विश्वविद्यालय परिसर का भूमिपूजन करेंगे।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि NSFU के लिए 40 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, और यह परियोजना लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी। भवन निर्माण से पहले इसी शैक्षणिक सत्र से ट्रांजिट कैंपस में पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी, जिसका शुभारंभ भी गृह मंत्री करेंगे।
अपने प्रवास के दौरान अमित शाह प्रशासनिक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे, साथ ही शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से और बस्तर में सुरक्षाबलों के जवानों से भी मुलाकात करेंगे।