सुकमा में ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, जानें मामला

Spread the love

सुकमा। एसीबी और ईओडब्लू ने सुकमा जिले में 6 जगह छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक और CPI नेता मनीष कुंजाम के रिश्तेदार और अन्य 5 तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर आज तड़के टीम पहुंची है। सुकमा और कोंटा 2 जगहों पर कार्रवाई चल रही है। यह कार्रवाई तेंदूपत्ता बोनस में गड़बड़ी को लेकर की जा रही है। इसी मामले में डीएफओ अशोक पटेल निलंबित किए थे। टीम ने कुछ दिनों पहले ही रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा समेत 14 ठिकानों पर कार्रवाई की थी। सुकमा में निलंबित डीएफओ अशोक पटेल सहित छिंदगढ़ और कोंटा के 2 शिक्षकों के घर जांच की गई। बीजापुर के सहायक आयुक्त के जगदलपुर स्थित मकान में भी दबिश दी थी। रायपुर से के 13 अफसरों की टीम ने जांच की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group