पांच साल से था फरार, धोखाधड़ी के आरोपी को पश्चिम बंगाल में दबोचा गया

Spread the love

रानीतराई, 21 जून 2025।
रानीतराई थाना क्षेत्र में दर्ज एक पुराने धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2019 से फरार चल रहा आरोपी अनूप घोष को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लाया गया, जहां उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

घटना का विवरण

ग्राम बेलहारी निवासी प्रार्थी रेवाराम साहू ने 2 अक्टूबर 2019 को थाना रानीतराई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पुत्री को बीएससी नर्सिंग में दाखिला दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की गई है।
आरोपी अनूप घोष, मोबाइल नंबर 9163852930 का उपयोग करते हुए, 21 जून से 16 अगस्त 2019 के बीच कुल ₹7,91,000 अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाया और फिर मोबाइल बंद कर फरार हो गया।

जांच और गिरफ्तारी

थाना रानीतराई पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर और बैंक खातों के आधार पर लगातार तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। अंततः उसकी लोकेशन पश्चिम बंगाल के ग्राम गोरंगपुर, थाना भद्रेश्वर, जिला हुगली में पाई गई।

विशेष पुलिस टीम को तत्काल वहां रवाना किया गया। 42 वर्षीय आरोपी अनूप घोष पिता सोलेन घोष को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में छत्तीसगढ़ लाया गया और आज न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश अभी भी जारी है।
इस सफल कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सराहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group