इंजेक्शन के बाद युवक की मौत से मचा बवाल, दुर्ग जिला अस्पताल में हड़कंप

Spread the love

दुर्ग जिला अस्पताल में हड़कंप : इंजेक्शन लगते ही युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

दुर्ग। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

मामला सिद्धार्थ नगर निवासी प्रभाष सूर्या का है। बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर उसने चूहा मारने की दवा खा ली थी। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने रात में उसकी स्थिति को स्थिर बताया था। लेकिन बुधवार सुबह इंजेक्शन देने के बाद अचानक उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि युवक को उल्टी कराने का इंजेक्शन दिया गया, जिससे कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। मृतक की मां पूजा सूर्या का कहना है कि रात भर बेटे ने सामान्य रूप से बातचीत की, लेकिन सुबह इंजेक्शन लगने के बाद अचानक उसकी सांसें थम गईं। इस बीच, इंजेक्शन देने वाली नर्स भी अस्पताल से लापता हो गई।

वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक को गैस रोकने के लिए इंजेक्शन दिया गया था। फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थिति को संभालने के लिए अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक अरुण वोरा भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group