शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 50 लाख की ठगी, पति-पत्नी और महिला के खिलाफ FIR
भिलाई | न्यूज़ 36
भिलाई में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों मुनाफे का सपना दिखाकर ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्मृति नगर पुलिस ने इस मामले में एक पुरुष और दो महिलाओं को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों ने लगभग 20 से 25 लोगों को शिकार बनाकर करीब 50 लाख रुपये की ठगी की है।
शिकायतकर्ताओं ने पुलिस चौकी में दिया आवेदन
जिला पुलिस प्रवक्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि स्मृति नगर चौकी में 20 से 25 पीड़ितों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। सभी ने एक समान आरोप लगाया कि उन्हें शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का लालच दिया गया और निवेश करने के लिए मजबूर किया गया। लेकिन जब समय आने पर पैसा और मुनाफा मांगा गया तो आरोपी टालमटोल करने लगे।
आरोपी कौन हैं?
जांच में सामने आया है कि ठगी करने वाले आरोपी पति-पत्नी स्नेहांशु नामदेव और डॉली नामदेव मूल रूप से कोरबा के निवासी हैं। दोनों वर्ष 2021 से भिलाई के चरोदा क्षेत्र में रह रहे हैं। इनके साथ तीसरी आरोपिया निशा मानिकपुरी है, जो दुर्ग की रहने वाली बताई जा रही है।
निवेश का जाल और ठगी का तरीका
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने निवेशकों को यह विश्वास दिलाया कि उनके पास शेयर मार्केट का विशेष ज्ञान और नेटवर्क है, जिसके जरिए निवेश पर दोगुना-तीगुना मुनाफा कमाया जा सकता है। शुरुआत में छोटे निवेश पर कुछ रकम लौटाकर भरोसा जीत लिया गया। इसके बाद लाखों रुपए की राशि वसूल की गई और अचानक सभी ने संपर्क तोड़ दिया।
विवेचना जारी
पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी (IPC धारा 420) और आपराधिक षड्यंत्र (IPC धारा 120B) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल स्मृति नगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है और पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपियों का इससे पहले भी किसी ठगी या धोखाधड़ी के मामले से संबंध रहा है।
