भिलाई में हादसे से हड़कंप: खारुन ग्रीन कॉलोनी के पास पलटा केमिकल टैंकर

Spread the love

भिलाई में बड़ा हादसा टला: रायपुर-दुर्ग मार्ग पर केमिकल टैंकर पलटा, खारुन ग्रीन कॉलोनी में दहशत

भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब रायपुर-दुर्ग मार्ग पर केमिकल से भरा एक भारी टैंकर अचानक पलट गया। बताया जा रहा है कि टैंकर का टायर अचानक फट गया, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और टैंकर सड़क किनारे पलट गया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और लोग डर के चलते अपनी गाड़ियों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे।

रिहायशी इलाके में दहशत

टैंकर के पलटते ही उसमें से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। रिसाव की गंध और असर पास के रिहायशी इलाके तक पहुंचा, जिससे खारुन ग्रीन कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए। अचानक फैली बदबू और गैस जैसे माहौल के कारण कॉलोनीवासी अपने घरों से बाहर निकल आए।

प्रशासन और पुलिस सतर्क

घटना की जानकारी मिलते ही कुम्हारी थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। रिसाव को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए गए और आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की सलाह दी गई।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टैंकर से रिसा केमिकल ज्वलनशील था या नहीं। अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर रसायन विशेषज्ञों को भी बुलाने की बात कही है।

राहत की बात

इस पूरे हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। चालक और अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि, हादसे के कारण रायपुर-दुर्ग मार्ग पर लंबे समय तक यातायात प्रभावित रहा और वाहनों की कतार कई किलोमीटर तक लग गई।

स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि टैंकर में कौन-सा केमिकल भरा हुआ था और सुरक्षा के कौन-कौन से मानक पूरे किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group