दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 25 लाख का चिट्टा बरामद, 6 तस्कर सलाखों के पीछे

Spread the love

दुर्ग, 10 सितम्बर 2025। जिले में नशे के कारोबार पर नकेल कसते हुए दुर्ग पुलिस को ऑपरेशन विश्वास के तहत बड़ी सफलता मिली है। थाना मोहन नगर एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चिट्टा (हेरोइन) की तस्करी में लिप्त एक गिरोह को दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 246 ग्राम चिट्टा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक कार (कीमत लगभग 5 लाख रुपये) और 1.25 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए। कुल मिलाकर लगभग 31.25 लाख रुपये का माल पुलिस ने कब्जे में लिया।

यह कार्रवाई धमधा रोड सब्ज़ी मंडी के पास की गई। मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध कार सीजी 07 सीएस 7776 को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान लाल रंग के बैग से चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी मादक पदार्थ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. उज्जवल सिंह उर्फ गोलू (32 वर्ष, जामुल)
  2. मोन्टी अरोरा (32 वर्ष, हाउसिंग बोर्ड, भिलाई)
  3. रजत पाण्डेय (27 वर्ष, सुपेला)
  4. राहुल सिंह (32 वर्ष, हाउसिंग बोर्ड, भिलाई)
  5. लोकेश कुमार ओगरे (26 वर्ष, भिलाई-03)
  6. जगतार सिंह (36 वर्ष, खुर्सीपार)

पुलिस के अनुसार, आरोपियों का कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 460/2025, धारा 21(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। इस कार्रवाई से बड़े तस्कर गिरोह की सप्लाई चेन ध्वस्त हुई है और आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group