रायपुर – छत्तीसगढ़ में आज साय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में साय कैबिनेट के तीन नए मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल रमेन डेका ने अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण एवं भाजपा विधायकगण मौजूद रहे।
दुर्ग शहर विधायक माननीय गजेंद्र यादव जी को साय सरकार में स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग तथा विधि एवं विधायी कार्य विभाग का कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया है।
