दुर्ग (छत्तीसगढ़)
मामला: ग्राम माटरा की जिला सहकारी समिति (पंजीयन क्रमांक 3328) में अध्यक्ष पद पर अनाज व्यापारी—ग्राम गोता निवासी खुमान साहू—की मनोनयन पर किसानों का तीव्र विरोध।
विरोध क्यों?
किसानों का कहना है कि खुमान साहू का मुख्य व्यवसाय अनाज व्यापार है।
इससे हितों का टकराव उत्पन्न होता है—व्यापारी को अध्यक्ष बनाने से सोसायटी में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित नहीं रहेगी।
किसानों की मांग है कि सोसायटी का अध्यक्ष कोई योग्य व सक्रिय किसान होना चाहिए ताकि किसानों के हित सुरक्षित रहें।
किसानों की कार्रवाई
दर्जनों किसानों ने जिला उप-पंजीयक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें हस्ताक्षर और स्पष्ट मांग अंकित हैं।
चेतावनी दी गई कि यदि मांग पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन अथवा आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
