स्वच्छता सर्वेक्षण 2024: दुर्ग को राष्ट्रीय स्तर पर मिला 24वां स्थान, राज्य में 17वीं रैंक
दुर्ग | 17 जुलाई:
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत दुर्ग नगर निगम ने देशभर में 50,000 से 3 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में 24वां स्थान और राज्य स्तर पर 17वां स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उल्लेखनीय सुधार पिछले वर्ष की 314वीं रैंक की तुलना में दर्ज किया गया है। इस बार दुर्ग को कुल 12500 में से 10167 अंक प्राप्त हुए हैं।
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने परिणामों की घोषणा की और पुरस्कार वितरित किए।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि “लगातार चलाए गए स्वच्छता अभियानों और जनसहयोग से यह परिणाम संभव हो पाया है। यह सिर्फ नगर निगम की नहीं, पूरे शहरवासियों की जीत है।”
महापौर ने बताया कि इस वर्ष दुर्ग को ODF++ सर्टिफिकेशन के साथ-साथ 1 स्टार गार्बेज फ्री सिटी रेटिंग भी प्राप्त हुई है, जबकि पिछले तीन वर्षों में दुर्ग को कोई स्टार रेटिंग नहीं मिली थी। यह दर्शाता है कि स्वच्छता व्यवस्था में निरंतर सुधार हुआ है।
नगर निगम कमिश्नर श्री सुमित अग्रवाल ने भी इस सफलता को टीम वर्क का परिणाम बताते हुए कहा कि “हमारा लक्ष्य अब नंबर 1 बनना है, और इसके लिए जनभागीदारी के साथ अभियान और तेज़ किए जाएंगे।”
महापौर ने आगे कहा कि “स्वच्छता केवल एक मिशन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति का हिस्सा है। आने वाले समय में नगर निगम और भी सशक्त तरीके से सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा।”
नगर निगम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शहर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने, कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाने, और नागरिकों को सहभागिता हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कई नई पहलें शुरू की जाएंगी।