तोमर बंधुओं पर पुलिस की सख्ती तेज़: पत्नी भावना हिरासत में, जैगुआर कार जब्त; कर्ज लौटाने के बाद भी नहीं मिली थी गाड़ी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ रायपुर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अब फरार रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक, भावना की भूमिका इस आपराधिक प्रकरण में संलिप्त पाई गई है, जिसके चलते पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को ऐसे ठोस साक्ष्य मिले हैं जिनसे यह स्पष्ट होता है कि फरारी के बावजूद तोमर बंधु अपने परिजनों के लगातार संपर्क में थे और उन्हें संरक्षण मिल रहा था। इससे पहले वीरेंद्र तोमर की पत्नी सुब्रा तोमर को भी रायपुर केंद्रीय जेल भेजा जा चुका है।
जैगुआर कार जब्त, असली मालिक का दावा
इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने तोमर बंधुओं के कब्जे से एक लक्ज़री जैगुआर कार भी जब्त की है। जांच में खुलासा हुआ है कि यह कार भिलाई निवासी मनोज कुमार वर्मा की है, जिन्होंने वर्ष 2019 में ₹3 लाख का कर्ज लेने के बदले इसे गिरवी रखा था।
मनोज वर्मा का कहना है कि उन्होंने अब तक कुल ₹8 लाख चुका दिए, इसके बावजूद तोमर बंधु न तो कार लौटाने को तैयार थे और न ही कर्ज समाप्त मान रहे थे। पीड़ित ने इसे धोखाधड़ी और दबंगई का उदाहरण बताया, जिसमें भुगतान के बावजूद उनकी संपत्ति जबरन कब्जे में रखी गई।
परिजनों पर भी सख्ती, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि तोमर बंधुओं की गिरफ्तारी के लिए अभियान और तेज़ किया गया है, और जो भी व्यक्ति अपराध में संलिप्त या सहयोगी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों पर कार्रवाई से यह साफ संकेत मिला है कि कानून का शिकंजा अब हर उस व्यक्ति तक पहुंचेगा जो अपराधियों को संरक्षण दे रहा है। तोमर बंधु अब पुलिस के रडार पर हैं, और गिरफ्तारी महज़ समय की बात है।