महिलाओं से ब्लैकमेल और दुष्कर्म का आरोपी अमान वीरानी गिरफ्तार, वीडियो बनाकर देता था धमकी

Spread the love

कोण्डागांव में महिलाओं को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाला अमान वीरानी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर करता था धमकी

कोण्डागांव, 6 जुलाई 2025। महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी अमान वीरानी को कोण्डागांव पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

पुलिस के अनुसार, आरोपी अमान वीरानी (निवासी मस्जिद गली, वार्ड क्रमांक 11, थाना केशकाल) ने पहले पीड़िता से दोस्ती की और फिर धोखे से उसका अश्लील वीडियो और फोटो तैयार कर लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा और लगातार पैसों की मांग भी करता था।

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने कई अन्य महिलाओं को भी इसी तरह फंसाया है और उन्हें ब्लैकमेल कर मानसिक व आर्थिक शोषण किया है।

गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला

पीड़िता की शिकायत पर कोण्डागांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1), 64(2)(ड), 308(2), 324(4), 115(2) और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वॉय. अक्षय कुमार के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेंद्र देव पटेल व केशकाल थाना प्रभारी श्री अरुण नेताम के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम की तत्परता

इस अभियान में थाना केशकाल प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, सउनि हेमंत देवांगन, सुमित्रा सेठिया, प्र.आर. ललित नेताम, संजय बिसेन, महिला आरक्षक सोनल यादव, कोण्डागांव प्रभारी टामेश्वर चौहान, तथा साइबर सेल के उनि अमिताभ खाण्डेकर समेत अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

जांच जारी

पुलिस फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित पीड़िताओं की पहचान के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group