जेल में बंद गैंगस्टर बनेगा बाप: लेडी डॉन से जेल में की थी शादी, अदालत ने दी IVF की अनुमति
नई दिल्ली, 21 जून 2025।
तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी अब पिता बनने की तैयारी में है। अदालत से इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) प्रक्रिया के लिए अनुमति मिलने के बाद उसका वंश बढ़ाने का सपना अब साकार होने जा रहा है।
मार्च 2024 में जेल में रहते हुए उसने अनुराधा चौधरी उर्फ ‘लेडी डॉन’ से विवाह किया था। इसके बाद काला जठेड़ी ने अदालत में अर्जी दाखिल कर संतान प्राप्ति की अनुमति मांगी थी। अदालत ने इस मानवीय पक्ष को ध्यान में रखते हुए उसकी अर्जी स्वीकार कर ली और उसे स्पर्म सैंपल देने के लिए छह घंटे की हिरासत पैरोल प्रदान की।
न्यायालय का फैसला:
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वालसन ने 9 जून को पारित आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता और उसकी पत्नी को वंश बढ़ाने का मौलिक अधिकार है। इसी के तहत, अदालत ने 14 जून की सुबह 6 से 7 बजे के बीच स्पर्म सैंपल एकत्र करने की अनुमति दी।
कैसे हुआ सैंपल कलेक्शन:
इस प्रक्रिया के लिए AIIMS के डॉक्टर्स और गुरुग्राम की IVF टीम की देखरेख में एक चिकित्सकीय दल को तिहाड़ जेल भेजा गया। सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए जेल परिसर में ही सैंपल लिया गया, जिसे 60 मिनट की निर्धारित समय सीमा के भीतर IVF लैब भेजा गया, जहाँ आरोपी की पत्नी का उपचार चल रहा है।
मानवता बनाम अपराध:
कई संगीन मामलों और गैंगवॉर में आरोपी रहे काला जठेड़ी का यह कदम एक अलग ही मानवीय पहलू को उजागर करता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जेल की सलाखों के पीछे से उसकी निजी जिंदगी किस दिशा में आगे बढ़ती है।