हनीमून से मौत तक: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम पर सुपारी हत्या का आरोप

Spread the love

इंदौर/शिलांग/गाजीपुर:
मेघालय की वादियों में प्यार की शुरुआत करने पहुंचे इंदौर निवासी दंपति सोनम और राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप अब एक दिल दहला देने वाली हत्या की गाथा बन चुकी है। पति की मौत और पत्नी की रहस्यमयी गुमशुदगी ने इस मामले को सनसनीखेज बना दिया है। अब मेघालय पुलिस और SIT की जांच में यह सामने आया है कि सोनम ने ही पति राजा की हत्या की साजिश रचकर उसे अंजाम दिलवाया था।

2 जून को खाई में मिली राजा की लाश

राजा रघुवंशी का शव 2 जून को शिलांग की एक खाई से बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत को स्पष्ट रूप से हत्या बताया गया। इसी बीच सोनम अचानक लापता हो गई, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय बन गया।

17 दिन बाद गाजीपुर में मिली सोनम, हालत बेहद खराब

लापता रहने के 17 दिन बाद 8 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में पाया गया। ढाबा संचालक साहिल यादव के अनुसार वह काफी डरी हुई थी और कुछ बोल नहीं पा रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद सोनम को वन-स्टॉप सेंटर में शिफ्ट किया गया।

भाई का दावा: फोन आया, तुरंत तलाश की

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने दावा किया कि बहन का अचानक फोन आया, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी और गाजीपुर में उसकी तलाश शुरू की गई।

पर्यटन मंत्री के खुलासे से मचा हड़कंप

मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने प्रेस को जानकारी दी कि SIT की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या के लिए तीन सुपारी किलर्स को हायर किया था। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

सोनम का पलटवार: आरोपियों पर गहने लूट का आरोप

गाजीपुर में मिलने के बाद सोनम ने बयान दिया कि शिलांग में कुछ बदमाशों ने उनके गहने छीनने की कोशिश की, जिसका विरोध राजा ने किया और इसी झड़प में उनकी हत्या हो गई। हालांकि SIT की रिपोर्ट इस कहानी को झूठा और भ्रामक करार दे रही है।

CBI जांच की सिफारिश, सोनम को हिरासत में लेने रवाना हुई पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की है। उधर मेघालय पुलिस की टीम सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लेने के लिए रवाना हो चुकी है।


पूरा देश इस हत्याकांड की अगली कड़ी पर नज़रें गड़ाए हुए है। क्या यह सिर्फ लालच था या कोई गहरी रंजिश? क्या न्याय होगा राजा रघुवंशी को? जवाब अब आने वाले दिनों की जांच पर निर्भर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group