रायपुर, मई 2025 | विशेष संवाददाता
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जल्द ही एक ऐतिहासिक बदलाव की ओर बढ़ रही है। राज्य सरकार ने रायपुर में फिल्म सिटी स्थापित करने की योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के क्रियान्वयन से न केवल राज्य में फिल्म और मीडिया उद्योग को बल मिलेगा, बल्कि हजारों युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, छत्तीसगढ़ी भाषा, कला और परंपराओं को वैश्विक मंच पर लाना,राज्य में स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों, निर्देशक और लेखक वर्ग को व्यावसायिक मंच देना, रायपुर और आसपास के क्षेत्रों को फिल्म निर्माण के लिए आकर्षक लोकेशन के रूप में विकसित करना, फिल्म निर्माण से संबंधित ट्रेनिंग सेंटर, स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन हब आदि का निर्माण।
मुख्य विशेषताएँ (संभावित):
300+ एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी का निर्माण।
अत्याधुनिक फिल्म स्टूडियो, शूटिंग सेट, एडिटिंग लैब, वीएफएक्स यूनिट्स।
फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना, जिससे स्थानीय युवाओं को प्रोफेशनल स्किल मिल सके।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फिल्म पर्यटन ट्रेल्स और म्यूजियम का निर्माण।
रोज़गार के अवसर:
इस फिल्म सिटी में निर्माण और संचालन के विभिन्न चरणों में अनुमानतः 10,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार उत्पन्न होंगे। तकनीकी कर्मचारियों, लाइट/साउंड एक्सपर्ट्स, कलाकारों, प्रबंधन विशेषज्ञों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा।
सरकार इस परियोजना को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP मॉडल) पर विकसित करने की योजना बना रही है। देश के अग्रणी फिल्म निर्माताओं और प्रोडक्शन हाउस से बातचीत जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “फिल्म सिटी न केवल आर्थिक विकास का माध्यम बनेगी, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की छवि को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाएगी। राज्य की युवा प्रतिभाओं को अब मुंबई या हैदराबाद जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।”
रायपुर में फिल्म सिटी की स्थापना न केवल एक बुनियादी परियोजना है, बल्कि यह रोज़गार, संस्कृति और पर्यटन के मेल का प्रतीक भी है। छत्तीसगढ़ अब फिल्म निर्माण की नई भूमि के रूप में उभरने को तैयार है।