वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग प्रभारी नरेंद्र बंजारे ने ली बैठक

Spread the love

उपादान की राशि की समीक्षा कर कर्मचारियो को उपादान राशि15 दिन में देने निर्देश
दुर्ग। 
महापौर श्रीमती अलका बाघमार के मार्गदर्शन में वित्त लेखा व अंकेक्षण विभाग प्रभारी नरेंद्र बंजारे ने अपने एमआईसी भवन के कक्ष में विभाग समिति की बैठक में प्रभारी ने दुर्ग शहर के विभिन्न निज तालाबो स्वामित्व के समिति का गठन किये जाने का विचार किया गया। प्रभारी नरेंद्र बंजारे ने समिति के सदस्यों व अधिकारियों के साथ उपादान की राशि की समीक्षा कर अधिकारियों से कहा की उपादान राशि को लेकर सूची का अवलोकन किये, उन्होंने सूची जांच करने के बाद अधिकारी से कहा सूची अंतर्गत जितने भी नाम दर्ज है सभी को 15 दिन के भीतर उपादान की राशि किस्तों में भुगतान करें। साथ ही उन्होंने डिटिजल रिकार्ड हेतु भी कहा। उन्होंने बैठक में निगम के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बजट से संबंधित अपना दस्तावेज लेखा/वित्त में जमा करे। समीक्षा बैठक के मौके पर देवनारायण तांडी, विजयंत पटेल,मनीष बघेल, संजय अग्रवाल,अब्दुल खालिक,श्रीमति सावित्री देवी दमोहे, मनोज सोनी,साजन जोसेफ, श्रीमति हिरोंदी नंदनिया, लेखाधिकारी रमाकांत शर्मा, योगेंद्र वर्मा सहित अन्य मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click here to join WhatsApp Group